पाली। शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी मेहबूब टी को राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर द्वारा पाली मुस्लिम मुसाफिर खाना कमेटी की वित्तीय संचालन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति की खबर जैसे ही शहर में पहुँची, तो पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।
हाजी मेहबूब टी लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। वे पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं और समाज के विभिन्न मुद्दों पर उनकी गहरी पकड़ और निःस्वार्थ सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं।
उनकी नियुक्ति पर पाली के अनेक प्रबुद्धजन, धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, और आम नागरिकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने उम्मीद जताई कि हाजी मेहबूब टी के नेतृत्व में मुसाफिर खाना कमेटी का संचालन और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और जनकल्याणकारी होगा।
हाजी मेहबूब टी ने इस अवसर पर कहा कि वे इस जिम्मेदारी को ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से निभाएंगे। उनका उद्देश्य मुसाफिर खाने में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और संस्था के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना रहेगा।
राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानु खान बुध्वली , विधायक सदस्य राजस्थान वक्फ बोर्ड रफ़ीक खान, श्रीमति अस्मा जैदी , एडवोकेट शाहिद हसन , अश्क अली टांक, सहित सभी सदस्यों का आभार जताया।
वही पाली में मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, चोटिला कमेटी सदर अमजद अली रंगरेज, तालिब अली चूड़ीगर, उमर चढ़वा, हसन अली, मोहसिन खत्री, इंसाफ मॉयल, मोइनुद्दीन भाटी, अकरम खिलेरी, जिशान अली रंगरेज, आबिद चढ़वा और वरिष्ठ पत्रकार फैयाज बुखारी व एडवोकेट इंसाफ अली ने खुशी जाहिर की।