in

पाली: कांस्टेबल महेश जाट और जितेंद्र बागौड़ा बने हेड कांस्टेबल, कर्तव्य परायणता के लिए मिला “गेलंट्री प्रमोशन”

पाली: पाली पुलिस के दो जांबाज सिपाहियों को उनके साहसिक कार्य और साइबर विशेषज्ञता के लिए गैलंट्री प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। कोतवाली थाने में कार्यरत कांस्टेबल जितेंद्र बागौरा और महेश जाट को यह पदोन्नति एडीजी विपिन कुमार पांडे द्वारा 26 जून को जारी आदेश के तहत दी गई।

जितेंद्र बागौरा पाली जिले के बागड़िया गांव के रहने वाले हैं, वहीं महेश जाट सीकर जिले के कंचनपुर गांव से हैं। दोनों वर्तमान में कोतवाली थाना, पाली में तैनात हैं और साइबर तकनीक व सीसीटीवी विश्लेषण में विशेष दक्षता रखते हैं।

दिसंबर 2023 की लूट का किया था खुलासा

19 दिसंबर 2023 को पाली के धान मंडी क्षेत्र में स्थित ज्वेलर्स कमल किशोर सोनी के घर में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर 5 किलो चांदी के जेवर लूट लिए थे। इस सनसनीखेज मामले में जितेंद्र और महेश ने मिलकर बारीकी से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर सेल की मदद से बदमाशों की पहचान की।

रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण से दोनों ने अपराधियों के मूवमेंट को ट्रेस किया और आखिरकार पुलिस को बदमाशों तक पहुंचाया। इसी तरह रोडवेज बस स्टैंड पर सक्रिय गहने चुराने वाली गैंग का भी पर्दाफाश करने में दोनों ने अहम भूमिका निभाई।

अपराधों के खिलाफ बेखौफ जंग

जितेंद्र और महेश ने पिछले 5 वर्षों में पाली शहर और जिले में हुए अनगिनत गंभीर अपराधों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। चोरी, नकबजनी, लूट और हत्या जैसे संगीन मामलों में इनके प्रयासों से कई खूंखार गैंग का सफाया हुआ।

इनकी तकनीकी दक्षता, सतर्कता और मेहनत की बदौलत कोई भी बड़ा मामला पेंडिंग नहीं रहा। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर इन्होंने पाली पुलिस का इकबाल बुलंद किया है।

गैलंट्री अवॉर्ड सिलेक्शन कमेटी द्वारा दोनों कर्मठ कांस्टेबलों को पदोन्नति देकर उनके साहस, दक्षता और सेवा भावना को सम्मानित किया गया है। यह न केवल दोनों के लिए गौरव की बात है, बल्कि समस्त पुलिस बल के लिए भी प्रेरणा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाराणा प्रताप क्लब ने जीता सुल्तान सुपर 8 टूर्नामेंट

पाली: तरुण ज्वेलर्स से 17 किलो चांदी की चोरी का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार-चोरी करने के बाद जंगलो मे छुप जाते थे।