पाली। 29 जून: पाली के सुल्तान स्कूल में मॉर्निंग क्लब द्वारा आयोजित सुपर 8 सुल्तान टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला आज संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट में महाराणा प्रताप क्लब ने आर्यन क्लब को हराकर शानदार जीत दर्ज की.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्लब ने निर्धारित ओवरों में 86 रन बनाए. जवाब में महाराणा प्रताप क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 89 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
महाराणा प्रताप क्लब की इस जीत में कप्तान दीपक सिंह राजपुरोहित का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिनकी अगुवाई में टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया.
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में भवानी सिंह, हेमराज भारतीय, राकेश सोलंकी, महेश शर्मा, दीनदयाल गहलोत, संजू भाई और महिपाल सिंह का विशेष योगदान रहा.