*खिदमत ए खल्क के निःशुल्क हिजामा केम्प के बाद रूहानी इलाज रुकाया कार्यक्रम आयोजित*
पाली जिला मुख्यालय पर मुस्लिम मुसाफिर खाना पर आज 13जूलाई को खिदमत ए ख़ल्क़ के बैनरतले एक हिजामा पद्धति जो अल्लाह के रसूल की सुन्नत भी है।
उसी को लेकर निशुल्क केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर शहर के स्पेशलिस्ट टीम जनाब असरार साहब ओर युसूफ भाई मन्नान भाई की देखरेख में 90 लोगों को इलाज़ कर राहत दी गई।केम्प के समापन पर 3नंम्बर हाॅल में एक रूहानी प्रौग्राम रूकाया रखा गया जिसमें मौलाना असरार साहब ने व युसूफ भाई ने जादू जिन्न जिन्नात ओर बलाओं से हिफाजत को लेकर कुरान शरीफ ओर अल्लाह के रसूल की हिदायत के अनुसार तिलावते कुरआन की आयतों को पढ़कर रुहानी इलाज भी किया।ओर असरात के बारे माकूल जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में मुस्लिम मुसाफिर खाना सदर हाजी मासूम अली अंसारी व हाजी मौहम्मद इक़बाल खिलजी व हाजी शौकत शाह अशरफी ओर समाजसेवी कलीम अख्तर ओर चीफ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी पत्रकार मौहम्मद यासीन भाई ब्यूरो चीफ RJ22 News Pali जाहिद गौरी वसीम रमजान खोखर मुंशी भाई अमजद अल्फाज कालू भाई घोसी साजिद भाई चुडीगर अकरम भाई खैरादी शरीफ भाई छीपा सहित खिदमत ए ख़ल्क़ की पुरी टीम मौजूद रही ।केम्प सफ़ल रहा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****