पाली। शहर में रविवार को दशा माता पूजन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। रामदेव रोड शेखावत नगर निवासी 22 वर्षीय युवक नरेश पुत्र मोहनलाल प्रजापत की नाडी में डूबने से मौत हो गई। हादसा शहर के भालेलाव रोड स्थित वंदे मातरम् स्कूल के पास हुआ, जहां दशा माता पूजन के बाद नाडी में विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, नरेश की वहीं पास में ऑटो पार्ट्स की दुकान है। रविवार को वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर गया था। इस दौरान नाडी के पास चल रहे विसर्जन कार्यक्रम को देखने वह भी वहां पहुंच गया। भीड़भाड़ के बीच उसका पैर अचानक फिसल गया और वह नाडी में जा गिरा। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, वह पानी में डूब चुका था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद युवक को नाडी से बाहर निकाला गया और तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया है। हादसे की खबर मिलते ही नरेश के परिजन अस्पताल पहुंचे। जवान बेटे की असमय मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।