देसूरी (पाली)। उप जिला अस्पताल देसूरी में लंबे समय से खराब पड़ी एम्बुलेंस के कारण मरीजों को हो रही परेशानियों का समाधान अब निकल गया है। ग्रीन हेल्थ सर्विस एम्बुलेंस कंपनी के पाली जिला संभागीय अधिकारी सुरेन्द्र कुमार चावला और जिला एम्बुलेंस अधिकारी लोकेश कुमार की तत्परता से अब देसूरी अस्पताल में बैकअप एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी गई है।
अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि देसूरी की स्थाई एम्बुलेंस बार-बार तकनीकी खराबी के कारण बाधित हो रही थी, जिसे जोधपुर के सर्विस सेंटर भेजा गया है। वहाँ जांच में पता चला कि खराबी गंभीर है, जिसे ठीक होने में समय लग सकता है। ऐसे में मरीजों की सुविधा को देखते हुए तुरंत बैकअप एम्बुलेंस भेज दी गई है, जो फिलहाल देसूरी क्षेत्र में सेवाएं दे रही है।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश चारण ने बताया कि अब अस्पताल से रेफर मरीजों को समय पर एम्बुलेंस सुविधा मिल सकेगी। साथ ही क्षेत्र के अन्य मरीजों को लाने-ले जाने में भी यह सेवा निरंतर उपलब्ध रहेगी।
स्थानीय लोगों ने इस त्वरित व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग और ग्रीन हेल्थ सर्विस कंपनी का आभार जताया है।