पाली। शनिवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के गुड़ा मोकम सिंह गांव स्थित एक सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय घटी।
जानकारी के अनुसार, स्कूल की वर्षों पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। यदि छात्र उस समय स्कूल में मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार राजपुरोहित ने बताया कि मारवाड़ सीबीईओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल क्षतिग्रस्त हिस्से को पूरी तरह से सील कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन इस मामले में पहले से सतर्क था, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। साथ ही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई और मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात भी कही गई है।