in

पाली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ कैंडल मार्च, काँग्रेसीयो ने किया जम कर प्रदर्शन।

पाली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, लोकतंत्र की रक्षा और भाजपा सरकार के खिलाफ देशव्यापी अभियान के तहत पाली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार रात विशाल कैंडल मार्च निकाला गया।

जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च रात्रि 7 बजे अहिंसा सर्किल से शुरू होकर नेहरू सर्किल होते हुए सूरजपोल चौराहा पर संपन्न हुआ। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां व तख्तियां लेकर “वोट चोर–गद्दी छोड़” के नारे लगाए।

मार्च में पाली विधायक भीमराज भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, भुराराम सीरवी, शोभा सोलंकी, डिंपल राठौड़, महावीर सिंह सुकरलाई, विधानसभा प्रत्याशी खुशवीर सिंह जोजावर, हरिशंकर मेवाड़ा, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, प्रवीण कोठारी, हकीम भाई, यशपाल सिंह शिवतलाब, नेहपाल सिंह पावा, राकेश चौहान समेत कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पार्टी के देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिला कांग्रेस कमेटी में सत्यप्रकाश पटेल को मिला कोषाध्यक्ष का पद, कुमावत समाज में उत्साह

सोजत में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम।