गुड़ा रामसिंह। ग्राम गुड़ा रामसिंह स्थित राजकीय विद्यालय में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वीर सिपाही शहीद जबर सिंह जैतावत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ की ओर से पहुंचे जवान श्री सूबे सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद को नमन किया गया।
शहीद के पौत्र प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जबर सिंह सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में आंध्रप्रदेश में तैनात थे। वे वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नक्सली हिंसा पर नियंत्रण हेतु नियुक्त थे। 18 अगस्त 1972 की रात नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन अंतिम सांस तक मोर्चे पर डटे रहे और वीरगति को प्राप्त हुए।
विद्यालय परिसर में एकत्रित ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि शहीद जबर सिंह जैसे वीर सपूतों के कारण ही आज देश सुरक्षित है। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, साहस और सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।
गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सरदार सिंह, लादू सिंह, पंचायत समिति सदस्य मनजीत सिंह, प्रधानाचार्य जानकीलाल अरोड़ा, जवान सिंह, अमर सिंह, अमराराम, वीरम राम नायक, दुर्गपाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवाराम, पेमाराम, जवरू खां, कीर्तिमान सिंह एवं करनी प्रताप सिंह सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सभा का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि शहीदों के त्याग को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि रखा जाएगा।


