मुंबई। बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन आज 82 साल की उम्र में भी अपनी फुर्ती और काम के प्रति समर्पण से इंडस्ट्री के लिए मिसाल बने हुए हैं। इन दिनों वह टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 होस्ट कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने नए ब्लॉग में बढ़ती उम्र के असर और निजी जीवन में आ रही मुश्किलों पर बेबाकी से बात की है।
बिग बी ने लिखा है कि अब साधारण और पहले आसान लगने वाले काम भी चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि अब उन्हें खुद पैंट पहनने में भी परेशानी होती है और अक्सर संतुलन बिगड़ जाता है। डॉक्टर ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह बैठकर ही पतलून पहनें।
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “अब दिन के लिए तय की हुई रूटीन और आवश्यक काम भी प्रभावित हो रहे हैं। प्राणायाम, हल्का योग और जिम में चहलकदमी ही अब संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी हो गए हैं। शरीर धीरे-धीरे अपना संतुलन खोने लगता है और इसे सुधारने के लिए लगातार प्रयास करने पड़ते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि अब पहले की तरह कोई भी दिनचर्या तुरंत शुरू करना आसान नहीं रह गया है। “पहले की सामान्य क्रियाओं को अब अभ्यास में लाने से पहले दिमाग को सोचना पड़ता है। बस एक दिन की गैरमौजूदगी भी दर्द और थकान ले आती है।”
82 साल की उम्र में भी बिग बी का जज्बा और काम के प्रति लगन युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा है, लेकिन उनके इस भावुक खुलासे ने लाखों फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उम्र बढ़ने के साथ किस तरह से जीवन बदलता जाता है।


