पाली। शुक्रवार को सीरवी समाज के बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री को ज्ञापन सौंपा। समाज ने मांग की कि अंबेडकर सर्किल से नहर पुलिया तक जाने वाले मार्ग का नाम श्री आई माता रोड रखा जाए।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 2003 में भी इसी मांग को लेकर तत्कालीन जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के आसपास सीरवी समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और समाज का हॉस्टल भी इसी रोड पर स्थित है।
समाज के सदस्यों ने यह भी बताया कि नगर निगम की ओर से हाल ही में एक आपत्ति निकाली गई है, जिसमें इस रोड का नाम किसी अन्य के नाम पर रखने की बात कही गई है। लेकिन पहले ही 2003 में ज्ञापन देकर नामकरण की मांग की जा चुकी है। इसलिए मार्ग का नाम श्री आई माता रोड किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में सिरवी युवा परिषद अध्यक्ष सुरेश चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव भंवर जी किसान केसरी, सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, रमेश करनवा, पुनाराम राठौड़, लुंबाराम गहलोत, दिनेश परिहार, पार्षद दिलीप चौधरी, पार्षद ओम प्रकाश, अमराराम राठौड़, गौतम चौधरी, रमेश सिरवी, रतन लाल लीलांबा, डूंगाराम चोयल, लाला राम सेंनचा, मांगीलाल सिरवी, भंवर लाल सीरवी, गोपाल सिरवी, तरुण सोलंकी और सेसाराम सिरवी शामिल रहे।


