बालोतरा जिले के इंद्राणा गांव में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
घटना ऐसे हुई
जानकारी के अनुसार, इंद्राणा निवासी रगाराम देवासी की पत्नी मंजूदेवी (37) और बेटा सुनील (7) सुबह खेत में काम कर रहे थे। सुबह से ही बारिश का दौर शुरू था और करीब 9:30 बजे बारिश तेज हो गई। इसी दौरान मां-बेटा खेत की झोपड़ी के पास एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए। बताया जा रहा है कि महिला फोन पर बात कर रही थी तभी अचानक तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और दोनों इसकी चपेट में आ गए।
मौके पर मौत
बिजली गिरने के बाद दोनों पेड़ के नीचे बेसुध हो गए। रगाराम देवासी जो पास के खेत में काम कर रहा था, दौड़कर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक पत्नी और बेटे की सांसें थम चुकी थीं।
प्रशासन और विधायक पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को सिवाना अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।


