आगरा के एक थाने में सोमवार को महिला सब-इंस्पेक्टर और एक महिला के बीच जमकर हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले साल दर्ज कराई गई चोरी की FIR के मामले में थाने आई थी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मामले में FR (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी थी, जिससे नाराज होकर महिला थाने पहुंची और सब-इंस्पेक्टर से बहस करने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
इस घटना में महिला और सब-इंस्पेक्टर दोनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


