रामदेवरा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए लपका गिरी और जबरदस्ती प्रसाद लेने के लिए दबाव बनाने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस दिया है।
रामदेवरा पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं से अभद्रता और जबरदस्ती करने वाले 11 दुकानदारों को धारा 126 एवं 170 बीएनएसएस 2023 के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई श्रद्धालुओं की शिकायतों और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर की गई। इससे पहले पार्किंग वसूली में गड़बड़ी पर भी कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है।
पुलिस का कहना है कि भक्ति और आस्था के माहौल को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भक्तजन निश्चिंत होकर दर्शन कर सकें।


