भारत महिला ए और ऑस्ट्रेलिया महिला ए के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम ने मात्र 93 रन पर पांच विकेट खो दिए और तभी बारिश ने खेल रोक दिया, जिसके बाद स्टंप्स की घोषणा हुई।
पारी की शुरुआत में झटके
भारत की ओर से शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप ने पारी की शुरुआत की। स्कोर केवल 6 रन पर ही पहला विकेट गिर गया, जब नंदिनी बिना खाता खोले आउट हो गईं। धरा गुज्जर भी शून्य पर पवेलियन लौट गईं।
शेफाली वर्मा का संघर्ष
शेफाली वर्मा ने कुछ देर तक पारी संभाली और 38 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। राघवी बिष्ट ने 44 गेंदों पर 26 रन बनाए।
कप्तान राधा यादव क्रीज पर
स्टंप्स तक भारत ने 23.2 ओवर में 93/5 रन बना लिए थे। राघवी बिष्ट और कप्तान राधा यादव (8 रन नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। अब दूसरे दिन टीम का प्रदर्शन मैच का रुख तय करेगा।


