बदलापुर वेस्ट। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग (SBPL) सीजन-4 का शुभारंभ आगामी 28 दिसंबर, रविवार को बदलापुर वेस्ट स्थित जगन्नाथ पिचेकर क्रीड़ा संकुल में किया जाएगा। आयोजन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
आयोजन समिति ने बताया कि खिलाड़ियों के क्रिकेट किट से लेकर दर्शकों के भोजन तक की संपूर्ण व्यवस्थाएं समाज के भामाशाहों के सहयोग से सुनिश्चित कर दी गई हैं। इससे आयोजन को लेकर समाज में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला महालक्ष्मी इलेवन नोवी और लापोद वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग में पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे समाज की महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग सीजन-4 को लेकर समाज का युवा वर्ग विशेष रूप से उत्साहित है और इसे आपसी भाईचारे, खेल भावना व प्रतिभा प्रदर्शन का सशक्त मंच माना जा रहा है। आयोजन समिति को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट खेल के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी मजबूत करेगा।


