in

चूड़ीघर क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल हुआ, BABA X1 और SUNDAY ROYAL आमने-सामने।

चूड़ीघर समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 जनवरी को हुई, जिसमें 7 जनवरी को 3 लीग मैच, 8 जनवरी को 3 लीग मैच और 9 जनवरी को एक लीग मैच खेला गया। इसके बाद 9 जनवरी को ही दो सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए गए।
शानदार मुकाबलों के बाद BABA X1 और SUNDAY ROYAL की टीमें फाइनल में पहुंची हैं।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज 10 जनवरी को खेला गया, जिसकी शुरुआत सुबह 9 बजे होगी। फाइनल को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

टूर्नामेंट के दौरान समाज के स्टार कमेंटेटर रिजवान अली, वसीम अहमद और नजाकत अली ने अपनी बेहतरीन कमेंट्री से मैचों में जान डाल दी। वहीं स्कोरिंग की जिम्मेदारी सादिक अली, अजमत अली और मोइन रजा ने निभाई।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो फैजान अली (AA), नुरुल सादे़किन और तालिब अली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस सफल आयोजन के आयोजक अली असगर, मोहम्मद अली (MA), मोहम्मद कैफ और मोइन अली रहे।

टूर्नामेंट के दौरान चूड़ीघर समाज के कई मौजिज लोग भी मौजूद रहे, जिनमें अल्ताफ अहमद, अकरम अली डैडी, तारिक भाई, राजू भाई नवाब, मुनाजिर अली, अली राजा, रिजवान जोधपुर, आसिफ सेठजी, तालिब अली (पार्षद), कासिफ अली, अजमत अली, नाजिम अली सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

अब सभी की निगाहें आज होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां चूड़ीघर समाज को एक नया चैंपियन मिलने वाला है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक भाटी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण आश्रय स्थल पर शराब के जाम छलकाते देख प्रंबधन को लगाई फटकार

मनरेगा बचाओ संग्राम सांकेतिक धरना उपवास के साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया ऐलान