पाली जिला मुख्यालय पर आज मनरेगा बचाओ अभियान कार्यक्रम के विधायक
श्री भीमराज भाटी व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन ओर उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक भाटी ने बताया कि मनरेगा योजना हिंदुस्तान के हर उस ग़रीब मजदूर ओर किसान के हित में 100दिनों के गारंटी रोजगार की योजना राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई थी।भाजपा सरकार मजदूर किसानों ओर वंचितों को रोजगार से महरूम करने के लिए योजना का नाम बदलकर गरीबों से रोजगार छीनने की कोशिश कर रही है। जो कांग्रेस अंतिम सांस तक गरीबों के हक के लिए संघर्ष करेगी।वही जिलाध्यक्ष शिशुपाल पाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि कांग्रेस का हर सिपाही सड़कों पर उतर कर भ्रष्ट
भाजपा सरकार के अन्याय के विरुद्ध न्याय के लिए संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेगा।शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई ने कहा कि भाजपा सरकार 2 साल के कार्यकाल की झुठी उपलब्धि मनाकर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है।ओर सिर्फ नाम बदल बदल जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा के शासन में जनता मंहगाई व रोजगार नहीं होंने से परेशान हैं ओर सरकार गरीबों का निवाला छीनने पर उतारू है।
इस सांकेतिक धरना कार्यक्रम में पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह जोजावर वरिष्ठ नेता हरि शंकर मेंवाडा़ सुमेरपुर व वरिष्ठ नेता मांगू सिंह दुदावत पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी ओर अश्कर कुरैशी गोविंद बंजारा जीव राज चौहान पार्षद बाबू भाई गौरी असलम सिंधी वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर बोड़ा ऐश्वर्या सांखला युवा नेता अरबाज खान अज्जू गुलाब सोढ़ा पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम बिड़ला शमीम खत्री वरिष्ठ समाजसेवी रंगराज मेहता ओर मोहन हटेला व अल्प संख्यक नेता मोहम्मद सलीम रंगरेज लाल भाई सिंधी एंव गोरधन प्रजापत व
जोगा राम सोलंकी मोहन जी व इंसाफ़ सोलंकी व युवा नेता सैफूल खिलजी आबिद चढ़वा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********–

