मुंबई/पाली: भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से ‘हज 2026’ की तैयारियों को लेकर मुंबई स्थित केंद्रीय हज कार्यालय के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय “हज प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम” (ToT) आयोजित किया गया। 10 और 11 जनवरी को आयोजित इस विशेष शिविर में राजस्थान के पाली जिले से हज ट्रेनर आमीन अली रंगरेज़ ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि और अधिकारीगण
कार्यक्रम का शुभारंभ हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ शहनवाज कासिम (IPS) और जेद्दाह (सऊदी अरब) के काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया (CGI) फहद अहमद सूरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर की स्टेट हज कमेटियों के चेयरमैन, अधिशाषी अधिकारी और लगभग 650 चयनित हज ट्रेनर्स ने शिरकत की।

हज 2026 के लिए विशेष प्रशिक्षण
दो दिवसीय सत्र के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों ने हज 2026 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। शिविर में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
* नई व्यवस्थाएं: भारत सरकार और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा इस वर्ष दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी।
* नीतिगत बदलाव: हज 2026 की प्रक्रिया में किए गए बदलावों और नए नियमों से अवगत कराया गया।
* स्वास्थ्य व सुरक्षा: यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए विदेश व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस।
राजस्थान के यात्रियों को मिलेगा लाभ
पाली के आमीन अली रंगरेज़ अब इस प्रशिक्षण के माध्यम से राजस्थान से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षित करेंगे। वे यात्रियों को सफर की बारीकियों, सऊदी अरब में रहने के नियमों और इबादत के सही तरीकों की जानकारी देंगे, ताकि हज यात्रियों का सफर सुगम और सुरक्षित रह सके।
