in

विधायक भाटी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण आश्रय स्थल पर शराब के जाम छलकाते देख प्रंबधन को लगाई फटकार

पाली जिला मुख्यालय पर विधायक श्री भीमराज भाटी व जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई

व वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी ने कांग्रेस जनों के साथ रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान

विधायक भाटी को सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों में भारी अनियमिता ओर अव्यवस्थाओं के साथ साथ रैन बसेरा स्थल पर

शराब़ के जाम छलकते हुए पाए जाने पर विधायक भाटी ने प्रंबधन को लगाई कड़ी फटकार।इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष

हकीम भाई ने बताया कि काफी दिनों से रैन बसेरे में आकर सोने वाले गरीब मजदूर रूपए वसूलने की शिकायत कर रहे हैं।

जो मौके पर जांच करने पर गरीबों द्वारा शिकायतों को सही बताया ओर कहा कि रूपये वसूलने पर ही सोने दिया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि एक तरफ सरकार रैन बसेरों में निशुल्क सुलाने की बात करती है ओर रैन बसेरों की मौका स्थिती अलग ही बयान कर रही है।

ओर व्यवस्था ऐसी है कि इंसान तों किया जानवर भी यहां नही सो सकतें हैं। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से तुंरत प्रभाव से व्यवस्था सुधारने ओर रैन बसेरा के प्रबन्धकों को पांबद करने की बात कही। इसी दौरे के साथ विधायक भाटी व जिलाध्यक्ष ओर शहर अध्यक्ष ने गरीबों को शीत लहर में ठिठुरते हुए गरीबों को देखकर गरीबों में गर्म कंबल वितरित किए।ओर कहा कि शीत लहर के चलते जबरदस्त ठंड पड़ रही है।

ओर गरीब झुग्गी झोपड़ी वालों को गर्म वस्त्र देकर मदद करना ही इंसानियत का पहला धर्म है। सामाजिक संगठनों को भी बढ़ चढ़ कर सेवा में भागीदारी निभानी चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों को राहत मिल सके।इस मौके पर समाजसेवी शकूर राणा दिनेश पंवार हसन भाटी सहित कांग्रेस जन मौजूद रहें।

विधायक भाटी ने रैन बसेरों में अवैध वसूली ओर शराब के छलकते जाम को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही ओर कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नही होने देंगे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****-

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस फैला रही मनरेगा पर भ्रम, मोदी सरकार का ‘VB-G RAM G’ मॉडल है ग्रामीण विकास का असली आधार: तिलोक चौधरी

चूड़ीघर क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल हुआ, BABA X1 और SUNDAY ROYAL आमने-सामने।