in

कांग्रेस फैला रही मनरेगा पर भ्रम, मोदी सरकार का ‘VB-G RAM G’ मॉडल है ग्रामीण विकास का असली आधार: तिलोक चौधरी

पाली, 10 जनवरी 2026, भाजपा जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने कांग्रेस पर मनरेगा योजना को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया VB-G RAM G मॉडल ग्रामीण रोजगार की दिशा में एक क्रांतिकारी और प्रभावी कदम है, जो कांग्रेस के पुराने ढर्रे से कहीं अधिक बेहतर और पारदर्शी है।

कांग्रेस बनाम मोदी मॉडल: मुख्य अंतर

तिलोक चौधरी ने दोनों मॉडलों के बीच तुलना करते हुए निम्नलिखित बिंदु रखे:

* रोजगार की गारंटी: कांग्रेस काल में मनरेगा के तहत केवल 100 दिन का रोजगार मिलता था, जबकि नए मॉडल में 125 दिन की कानूनी गारंटी दी गई है।

* सटीक भुगतान: पुराने सिस्टम में मजदूरी मिलने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब हर सप्ताह भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

* खेती के लिए विशेष प्रावधान: किसानों की सुविधा के लिए खेती के पीक सीजन में 60 दिन का ब्रेक दिया गया है, ताकि कृषि कार्यों में श्रमिकों की कमी न हो।

* भ्रष्टाचार पर लगाम: फर्जी जॉब कार्ड और लीकेज को खत्म करने के लिए बायोमेट्रिक और AI आधारित निगरानी प्रणाली लागू की गई है।

चौधरी ने अंत में कहा कि कांग्रेस केवल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दुष्प्रचार कर रही है, जबकि मोदी सरकार का लक्ष्य ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का आगाज, कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी बिगुल

विधायक भाटी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण आश्रय स्थल पर शराब के जाम छलकाते देख प्रंबधन को लगाई फटकार