in

हिटमैन का धमाका: रोहित शर्मा बने वनडे इतिहास के नंबर-1 सिक्सर ओपनर।

हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के जड़े और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

क्रिस गेल ने ओपनर के रूप में वनडे क्रिकेट में 274 पारियों में कुल 328 छक्के लगाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए 329 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया।

खास बात यह है कि रोहित ने यह मुकाम मात्र 191 पारियों में हासिल किया है, जो गेल की तुलना में लगभग आधी पारियां हैं।
मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। भले ही पारी छोटी रही हो, लेकिन इन छक्कों ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में शीर्ष स्थान दिला दिया।

रोहित की यह उपलब्धि उनकी बेहतरीन टाइमिंग, ताकत और निरंतरता का प्रमाण है।

अपनी पावर-हिटिंग से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट जगत में ‘सिक्सर किंग’ कहा जाता है। रोहित शर्मा का यह कारनामा भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल है और उनके शानदार करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोटा अब्बासी समाज समिती ने गोल्ड मेडल विजेता अब्दुल जावेद अब्बासी का किया जोरदार स्वागत

बॉर्डर 2’ का अगला इमोशनल सॉन्ग ‘जाते हुए लम्हों’ आज 12 जनवरी को होगा रिलीज, अमृतसर में आर्मी जवानों के बीच होगा भव्य लॉन्च।