मुंबई।देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की टीम यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि फिल्म का हर पल ज्यादा से ज्यादा लोगों के दिलों तक पहुंचे। पहले गाने ‘घर कब आओगे’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स फिल्म के अगले गाने ‘जाते हुए लम्हों’ को बेहद खास अंदाज में लॉन्च करने जा रहे हैं।
टी-सीरीज और जे.पी. फिल्म्स इस गाने के लिए एक बड़े इवेंट की तैयारी कर रहे हैं। बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला बताया जा रहा यह गाना 12 जनवरी 2026 को रिलीज होगा। खास बात यह है कि इसका लॉन्च अमृतसर के खासा क्षेत्र में किया जाएगा, जहां करीब 10,000 से 12,000 आर्मी जवानों और उनके परिवारों की मौजूदगी में यह गाना पहली बार पेश किया जाएगा।
इससे पहले कुछ दिन पहले सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता, तथा सिंगर सोनू निगम राजस्थान के लोंगेवाला–तनोत पहुंचे थे।
वहां ऐतिहासिक स्थल पर फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया गया था। इस जगह की भावनात्मक अहमियत ने लॉन्च इवेंट को और भी खास बना दिया, जहां मौजूद लोगों का रिस्पॉन्स बेहद शानदार रहा और गाने ने सभी पर गहरा असर छोड़ा।
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। इसके निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं।
देशभक्ति, जज्बे और हिम्मत से भरी इस कहानी के लिए दर्शकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


