मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में अभिनेता अक्षय कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार पहले एक ऑटो रिक्शा से टकराई, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर अक्षय कुमार की कार से जा भिड़ा।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय अक्षय कुमार और उनकी पत्नी काफिले की आगे चल रही दूसरी कार में सवार थे। उस कार को भी हल्की टक्कर लगी, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और नुकसान मामूली बताया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि मर्सिडीज की तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह थी या नहीं।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बड़ा नुकसान टल गया।

