सोजत सिटी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में आज सोजत में ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा संयोजक प्रवीण सान्दु के संयोजन में आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मैराथन का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय सोजत के प्रांगण से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शोभा चौहान और नगर पालिका चेयरमैन जुगल किशोर निकुम उपस्थित रहे। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

छात्रों और कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
इस मैराथन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह दिखाया। ‘स्वदेशी अपनाओ’ के नारों के साथ युवा शक्ति सोजत की सड़कों पर उतरी। विधायक शोभा चौहान ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी केवल एक वस्तु नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।
रूट और समापन
यह दौड़ राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड अधिकारी (SDO) कार्यालय के पास संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रवीण सान्दु ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त
किया।

