पाली जिला मुख्यालय पर पाली शहर के मध्य स्थित नहर सफाई के लिए धरने पर बैठे
पाली के युवा कमलेश वैष्णव का हौसला अफजाई करने और जन समस्या को उठाने के उनका साथ देने के लिए पाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने धरना स्थल पर पहुंचकर उससे मुलाकात की….!
ज्ञात रहे पाली निवासी जागरूक यूं ट्यूबर समाजसेवी कमलैश वैष्णव पूर्व में भी सड़क निर्माण व अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भुमाफियाओं व बाहर आकर व्यापारियों द्वारा मेले लगाने ओर शहर में अवैध शराब माफिया के खिलाफ आवाज उठाते रहें हैं। ओर प्रशासन से मांग करतें रहे हैं। हाल ही में कभी पाली की जीवन रेखा रही जवाई नहर जो शहर के भीतर से गुजर रही है ओर गंदगी ओर कुडे करकट से भरी पड़ी है ओर संबंधित विभाग द्वारा कही कही ढंक कर बंद कर दी गई है ओर कही खुली होने से मुक पशु नहर में गिर रहे हैं। पिछले दिनों एक गाय के गिरने पर गौ सेवकों द्वारा बाहर निकालते वक्त गाय को शारीरिक क्षति हुई थी। उसी को लेकर कमलेश वैष्णव नहर को पुरी तरह ढ़कने ओर सफ़ाई की मांग को लेकर भीषण सर्दी में धरने पर बैठ कर अपनी मांगों को पुरा कराने में लगे हुए हैं। उसी समस्या के समाधान को लेकर अलग अलग दलों के राजनेता व आम जनता धरना स्थल पर जुट रही है ओर वैष्णव को समर्थन दे रही है।
इस अवसर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री जोगाराम जी सोलंकी, गोरधन जी प्रजापत कलीम अख्तर एवं कांग्रेस जन साथ रहे…! *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********
