पाली/कोटा **जोधपुर बाॅडी बिल्डिंग 50 वीं गोल्डन जुबली प्रतियोगिता में
फर्स्ट रनर अप गोल्डन मैन पाली निवासी अब्दुल जावेद अब्बासी के विजेता बनने की खुशी में कोटा ऑल अब्बासी समाज के द्वारा शानदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर जोरदार स्वागत किया गया। कोटा अब्बासी समाज के मुखियां ने
बताया कि अब्बासी समाज में अब्दुल जावेद ने गोल्ड मेडल जीत समाज का गोरव बढ़ाया है ।कोटा अब्बासी समाज अब्दुल जावेद के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ओर उम्मीद करते हैं कि समाज के युवा अलग-अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करे।* *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*******-*-**

