भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम संयोजन में बदलाव लगभग तय माना जा रहा है।
चोट से उबरकर शुभमन गिल इस सीरीज में लौट रहे हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह वनडे टीम से बाहर थे। गिल की वापसी के साथ ही वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में पिछली सीरीज में ओपनिंग कर चुके यशस्वी जायसवाल का प्लेइंग-11 से बाहर बैठना तय माना जा रहा है, हालांकि उन्होंने तीसरे वनडे में शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी।
वहीं वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी न्यूजीलैंड सीरीज से वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे में उनकी पसली में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे। अय्यर की वापसी के साथ उनका नंबर-4 पर खेलना लगभग पक्का है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया था और उन्होंने दूसरे वनडे में शतक भी जड़ा था, लेकिन इस सीरीज के लिए गायकवाड़ को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
विकेटकीपिंग को लेकर भी स्थिति साफ नजर आ रही है। वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल ही विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे, जिससे ऋषभ पंत को एक बार फिर निराशा हाथ लग सकती है।
कुल मिलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया एक बदले हुए संयोजन के साथ उतरती नजर आएगी, जहां गिल और अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।


