रामदेवरा। क्षेत्र के लोकदेवता बाबा रामदेव जी का मेला इन दिनों श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम बना हुआ है। हजारों-लाखों श्रद्धालु “जय बाबा री” के जयकारों के साथ रामदेवरा में बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
इस धार्मिक यात्रा के दौरान हमारे RJ22 रिपोर्टर ने भक्ति का एक ऐसा अनोखा उदाहरण देखा, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
एक 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला पैदल यात्रा कर रही थी, जबकि दूसरी 85 वर्षीय महिला मोपेड पर यह कठिन यात्रा पूरी कर रही थी।

दोनों ने बताया कि वे बरसों से हर साल बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए यात्रा करती हैं और यह उनकी भक्ति की शक्ति है, जो इतनी अधिक उम्र में भी उन्हें वही जोश और उत्साह देती है।
लोग इनकी आस्था को नमन कर रहे हैं और इसे भक्ति की सच्ची शक्ति का प्रतीक मान रहे हैं।


