पाली जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर इन्द्रोकों की ढाणी में रविवार को हुई तेज बारिश से तालाब ओवरफ्लो हो गया। पानी बस्ती में घुसने से कई घर जलमग्न हो गए और गांव की गलियां जलभराव में डूब गईं। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन किसानों और पशुपालकों की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि खेत-खलिहानों में पानी भरने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
सड़कें और कच्चे मकान भी प्रभावित
रोहट उपखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ी है। कई गांवों का संपर्क टूट गया और मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं। ग्राम पंचायत झीतड़ा के 500 घरों वाले गांव इन्द्रोकों की ढाणी में तालाब का पानी सीरवी समाज की बस्ती तक पहुंच गया। स्थानीय सरपंच दिलदार खान ने बताया कि प्रशासन की मदद से पानी निकालने का कार्य जारी है। ग्राम सेवक शैतानसिंह और पटवारी भंवरलाल जाट ने जेसीबी मशीनों से पानी निकालने के प्रयास शुरू किए।
जवाई और रेडियो नदी में बहाव
सुमेरपुर क्षेत्र में जवाई नदी और रोहट क्षेत्र की रेडियो नदी की रपट पर पानी बहने लगा है, जिससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। कलाली से चामुंडा नगर, जम्भेश्वर नगर, भाकरीवाला और अरटिया रोड पर यातायात ठप है। तखतगढ़ का बांध भी पानी से छलक गया।
जवाई बांध का गेज बढ़ा
सुमेरपुर में हुई बारिश से जवाई बांध का गेज सोमवार को बढ़कर 48.35 फीट तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, पाली शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। हवाएं 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं।
24 घंटे में जिलेभर में बारिश का आंकड़ा (मिमी में)
देसूरी – 54
मारवाड़ जंक्शन – 49
सुमेरपुर – 47
पाली – 41
रानी – 29
रायपुर – 10
बाली – 08
सोजत – 04
रोहट – 05
जैतारण – 03
मौसम विभाग ने आने वाले 1-2 दिनो तक कही तेज तो कही मधम् बारीश कि चेतावनी जारी की है।

