दुबई। एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि बांग्लादेश को पहली हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 139 रन ही बना पाई। जवाब में श्रीलंका ने पाथुम निसंका और कामिल मिशारा की बेहतरीन पारियों की बदौलत यह लक्ष्य 14.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
🏏 श्रीलंका की जीत के नायक
पाथुम निसंका ने 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
कामिल मिशारा 46 रन बनाकर नाबाद लौटे।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी शुरुआत में ही मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया।
🏏 बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती 2 ओवर में टीम बिना कोई रन बनाए 2 विकेट खो बैठी।
नुवान तुषारा और दुष्मंता चामीरा ने एक-एक विकेट चटकाया।
इसके बाद तौहीद ह्र्दय भी रन आउट हो गए।
हालांकि शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जाकिर अली (नाबाद 41) ने छठे विकेट के लिए 86 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को 139 तक पहुंचाया।
🏏 हसरंगा का जादू
श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 25 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। उन्होंने मेहदी हसन और लिटन दास को आउट कर बांग्लादेश की लय तोड़ दी।
📊 नतीजा
139 रनों के छोटे लक्ष्य को श्रीलंका ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
👉 बांग्लादेश की “नागिन डांस” वाली खुशियां इस बार फीकी रह गईं, जबकि श्रीलंका ने जोरदार अंदाज में टूर्नामेंट में वापसी कर ली।


