in

भीलवाड़ा शहर और गांवों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जनवरी 2026 से मिलेगी सुविधा।

भीलवाड़ा। शहर से लेकर गांवों तक जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इन बसों का किराया सामान्य रखा जाएगा और इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए एसी और सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। बसें प्रतिदिन 180 से 200 किलोमीटर तक चलाई जाएंगी।

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि ई-बस संचालन के लिए 18 रूट तय कर लिए गए हैं और सोमवार को विशेष कमेटी इसकी अंतिम स्वीकृति देगी। निगम ने बस डिपो के लिए 16,742 वर्ग मीटर जमीन नगर विकास न्यास से ली है। अधिशासी अभियंता पूजा गोयल की देखरेख में डिपो निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यहां ई-चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है।

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत भीलवाड़ा को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं, जिनका संचालन नगर निगम करेगा। इसके लिए शहर में रिंग रोड पर भाजपा कार्यालय के निकट एवं टंकी के बालाजी के सामने करीब 11 करोड़ की लागत से ई-बस डिपो बनाया जा रहा है।

इन रूटों से चलेगी बस सेवा –

नौगांवा से टंकी के बालाजी

बनेड़ा से टंकी के बालाजी

आमा से टंकी के बालाजी

बड़लियास से टंकी के बालाजी

बनेड़ा से अमरपुरा व टंकी के बालाजी

लुहारिया दांता से टंकी के बालाजी

कोचरिया सालमपुरा से टंकी के बालाजी

मोड़ का निबाहेड़ा से टंकी के बालाजी

सवाईपुर से टंकी के बालाजी

हमीरगढ़ से टंकी के बालाजी

(इसी तरह कुल 18 रूट तय किए गए हैं)

जनवरी 2026 से भीलवाड़ा शहरवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों को यह नई सुविधा मिल जाएगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर: सूर्यनगरी जुमले पंचायत कौम कांठे वाले लौहारान, जोधपुर के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न!

सिंधी मुस्लिम समाज, पाली ने पंजाब आपदा पीड़ितों के लिए सहयोग राशि भेंट कर सामाजिक एकता की मिसाल कायम की।”