पाली: सामाजिक एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए, सिंधी मुस्लिम समाज, पाली ने पंजाब में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सहयोग राशि भेंट की। यह राशि सूरजपोल, पाली स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को सौंपी गई।
समाज के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा, “मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। जब देश का कोई हिस्सा प्राकृतिक आपदा से जूझता है, तो सभी समाजों को एकजुट होकर सहायता करनी चाहिए।”
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने इस नेक कार्य की सराहना की और इसे धार्मिक सद्भाव व सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया। सभा में समाज के गणमान्यजन, गुरुद्वारा प्रबंधक और शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


