in

69वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पाली के खिलाड़ियों का दमखम

पाली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवाना में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में पाली जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। प्रतियोगिता में 146 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया, जबकि लगभग 22 स्कूलों ने इसमें भागीदारी की।

सेंट जेवियर स्कूल पाली के खिलाड़ी सुहान खान ने इस प्रतियोगिता में उपविजेता (सिल्वर मेडल) पर कब्जा जमाया। सुहान को पिछले एक साल से कोच मोइनुद्दीन खान ट्रेनिंग दे रहे हैं। गौरतलब है कि सुहान इससे पहले दो बार स्टेट कॉम्बैट कराटे में गोल्ड और नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुका है।

 

इसी स्कूल की अनामिका ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अनामिका का भी शानदार रिकॉर्ड रहा है, जो नेशनल कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

 

वहीं, फिजा बानू (सुदर्शन स्कूल पाली) ने भी 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फिजा इससे पहले एक नेशनल और दो स्टेट कराटे/कॉम्बैट कराटे प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीत चुकी हैं।

 

इन सभी खिलाड़ियों को पिछले 3 वर्षों से कोच मोइनुद्दीन खान ट्रेनिंग दे रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिंधी मुस्लिम समाज, पाली ने पंजाब आपदा पीड़ितों के लिए सहयोग राशि भेंट कर सामाजिक एकता की मिसाल कायम की।”

सोजत में आप कार्यकर्ता बैठक: संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में जीत का संकल्प