in

सोजत में आप कार्यकर्ता बैठक: संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में जीत का संकल्प

बगड़ी से रिपोर्टर निजाम तंवर की रिपोर्ट।

पाली, 17 सितंबर 2025: बुधवार को विधानसभा सोजत, जिला पाली में प्रदेश प्रभारी श्री धीरज टोकस और सह प्रभारी श्री घनेंन्द्र भारद्वाज के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कोर्डिनेशन टीम के सदस्य नरपतसिंह जैतावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बैठक के उद्देश्यों से अवगत कराया और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी विंग्स (मेन, यूथ, महिला, अल्पसंख्यक, SC, ST, OBC, लीगल, ऑटो-मजदूर) के लिए पांच-पांच कार्यकर्ताओं के नाम प्रस्तावित करने का आह्वान किया। साथ ही, कार्यकर्ताओं से स्वेच्छा से जिम्मेदारी लेने की अपील की गई।

श्री रामलाल जी जाट, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, और श्री निजाम तंवर, पूर्व जिला प्रभारी सोशल मीडिया, ने जिला स्तर पर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यकारिणी में योगदान देने की सहमति जताई। सभी ने आगामी नगरपालिका और पंचायत राज चुनावों में जी-जान से जुटने का संकल्प लिया, विशेष रूप से सोजत और सोजत रोड नगरपालिकाओं में पार्टी को मजबूत करने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत हासिल करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में पाली से जेठाराम जी देवासी और श्री सम्पतराज जी सैन ने भी भाग लिया और अपने सुझाव साझा किए। उपस्थित कार्यकर्ताओं में श्री रामलाल जी जाट, श्री निजाम तंवर, केसाराम जी, मनोहर सिंह जी, किशोर कुमार जी माली, संतराम जी, भंवर सिंह जी गुर्जर, ओंकार सिंह जी, गणपतसिंह जी, आरिफ मोहम्मद जी, अर्जुन सिंह जी, अभिषेक जी रल, और देवीसिंह जी कच्छावा शामिल थे। सभी ने पार्टी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का वचन दिया।

बैठक में कार्यकर्ताओं से आगामी जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने और प्रत्येक विंग के लिए पांच-पांच कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने का अनुरोध किया गया, ताकि जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र हो सके। अंत में, अल्पाहार के बाद बैठक धन्यवाद के साथ समाप्त हुई।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

69वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पाली के खिलाड़ियों का दमखम

पाली: देवर ने विवाहिता से डरा-धमकाकर किया कई बार दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप।