पाली जिला मुख्यालय पर स्थित बांगड़ स्कूल प्रांगण में आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की परीक्षा देने रोज़गार की तलाश में बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा।इतनी भारी तादाद में बेरोजगारों की भीड़ राज्य सरकार की जनता के प्रति नाकामी को दर्शाता है।
ओर राज्य सरकार के द्वारा जनता से किए गए। लाखों नौकरीयां देने के वादे थोथे साबित हो रहें हैं। वही परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से शहर के मुख्य सर्किल सुरजपोल चौराहे पर एंबुलेंस के जाम में फंसने पर वहां मौकै पर मौजूद खान चाचा ने मोर्चा संभाल कर तुरंत प्रभाव से जाम को हटवाकर एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करवाया जो काबिले तारीफ है।
सरकार जल्द से जल्द प्रदेश में युवाओं के नौकरीयों के अवसर प्रदान कर आम आदमी को राहत दिलाने की दिशा में कार्य करे जो प्रदेश हित में होगा ओर हमारा प्रदेश भी अन्य प्रदेशों की तरह विकास की ओर बढ़ सकें।
सरकार का परीक्षार्थियों के लिए 3दिन रोडवेज़ बसों में निशुल्क सफर की घोषणा भी सराहनीय क़दम है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

