in

पाली के मुस्लिम समाज ने पेश की भाईचारे की मिसाल, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को दी 68,786 रु. की मदद

पाली, राजस्थान: सामाजिक सद्भावना और भाईचारे की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए, पाली के आम मुस्लिम समाज, महाराणा प्रताप चौराहा मस्जिद इमाम अहमद रजा कमेटी और समस्त अहले बस्ती ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। शनिवार को 68,786 रुपये की यह राशि पाली के गुरुद्वारे में सौंपी गई।

इस पहल का नेतृत्व कमेटी के सदर सरादीन सिंधी, सचिव गबरूदीन परिहार, केशियर ताज मोहम्मद और पूर्ण कमेटी के सदस्यों ने किया।

यह राशि समाज के सभी लोगों द्वारा आपसी सहयोग और मेहनत से जुटाई गई थी। इस अवसर पर, सभी ने भाईचारे और इंसानियत को सबसे ऊपर रखने की बात कही।

बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना यह दर्शाता है कि मुसीबत की घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है। इस कदम की स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सराहना की है।

यह घटना भविष्य में भी ऐसे ही आपसी सहयोग और सद्भावना के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत ने ओमान को हराया, मैच के बाद खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव से ली क्रिकेट की खास सीख।

बेरोजगारों का उमड़ा जनसैलाब जाम में फंसी एंबुलेंस