*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित मानपुरा भाखरी भैरू काॅलोनी एनीमल रेस्क्यू संस्थान पाली संस्था अध्यक्ष श्री दिनेश बंजारा के नेतृत्व में मूक पशु ओर स्ट्रीट डाॅग की सेवा का पुनित कार्यों कर बेजुबानों की खिदमत का काम अंजाम दे रही है।
जो आज के दौर में ऐतिहासिक क़दम है।
संस्था अध्यक्ष बंजारा ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त व घायल जीव का उपचार मौका स्थल पर जाकर करने में संस्था के सदस्य लगातार काम कर रहे। श्री बंजारा ने बताया की आपात काल स्थिती के लिए मोबाइल नंबर*9352100108*पर सम्पर्क कर बेजुबानों की मदद कर बेजुबानों के मददगार बन कर पुण्य का काम करें।
शहर में जहां कही भी कोई पशु या डाॅग घायल अवस्था में तकलीफ़ में हो संस्था को सुचित करें। पीड़ित बेजुबानों की के मददगार बनकर मदद करना ही सच्ची सेवा है ओर यह मानव जीवन की इंसानियत का तकाजा है।आओ सभी मिलकर बेजुबानों के मददगार बने।
आज रेस्क्यू टीम द्वारा सुराणा सराय के पीछे सिपाहियों के बास में रेस्क्यू टीम ने एक घायल डाॅग जो पिछले 15/20दिन से घायल था ओर ज़ख्म में कीड़े पड़ चुके थें। संस्था अध्यक्ष को फोन काॅल पर जानकारी साझा की ओर तुंरत प्रभाव से टीम ने पहुंचकर घायल डाॅग का इलाज कर राहत दिलाईं ओर पुरे इलाज का भरोसा दिलाया।
धन्य है एनीमल रेस्क्यू संस्थान ओर टीम सदस्य ।
ज्ञात रहे पूर्व में में संस्था द्वारा सैकड़ों घायल बेजुबानों के इलाज कर राहत पहुंचा कर अपनी भागीदारी निभा चुके हैं।ओर लगातार सेवाएं दी जा रही है।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

