in

लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए सुमेरपुर में कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान

सुमेरपुर, पाली: सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गुंदोज में पाली देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज़ को दबाने वाली शक्तियों के खिलाफ एकजुटता दिखाना है।

कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न वक्ताओं ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने और लोगों के अधिकारों के लिए मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सुमेरपुर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद, ब्लॉक प्रभारी एवं जिला महासचिव आमीन अली रंगरेज, पाली देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेशराम चौधरी, प्रदेश महासचिव भुराराम सिरवी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, युवा जिलाध्यक्ष गोवर्घन देवासी, युवा नेता यशपालसिंह कुंपावत, पूर्व प्रधान पाबूसिंह राणावत, और जिला उपाध्यक्ष गुलाबसिंह गिरवर ने अपने विचार व्यक्त किए।

इसके अतिरिक्त, जिला कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश पटेल, दीलीपसिंह रावलवास, वजीर खान खैरवा, भोपाल खान कायमखानी, सुखिया देवी गर्ग, मुकेश बारोलिया, जयेश मेवाड़ा, इंद्रसिंह निंबाड़ा, रतन पूरी, शैतान कुमार और मुकेश दहिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में, ब्लॉक अध्यक्ष गणेशराम चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवरात्रि पर्व पर शहर की दुकानों ओर बाइक शोरूम पर उमड़ा जनसैलाब

एनीमल रेस्क्यू संस्थान द्वारा घायल डाॅग का किया मौक़े पर इलाज दिलाई राहत