पाली जिला मुख्यालय 23/9/25 सनातन धर्म का त्योहार नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ ही शहर में हर तरफ शोरुम से लेकर छोटे बड़े सभी दुकानदारों के साथ रेहड़ी पटरी पर अपने छोटे छोटे रोजगार लगा कर बैठे। बड़े व्यापारी से लेकर छोटे कारोबारियों के चेहरों पर जबरदस्त रौनक नजर आ रही है।वही शहर के अलग अलग इलाकों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर गरबों के पांडाल भी सज चुकें हैं। जहां देर रात मां दुर्गा की उपासना करते हुए।
गुज़राती धुनो पर युवा पीढ़ी जबरदस्त गरबा नृत्य कर खुशीयां मनाकर गरबा नृत्य कॉम्पीटिशन में भाग लें रहें हैं।
यह नवरात्रि के गरबा़ कार्यक्रम 9दिनो तक चलते हैं। जिसमें 9दिन तक वतृ रखकर देवी दुर्गा की उपासना की जाती है।
ओर दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है।
इस बार नवरात्रि के पावन मौके पर सभी मोबाइल शोरुम बाइक शोरूम ओर सोना चांदी की दुकानों सहित सभी व्यापारीगण अच्छी ब्रिक्री की उम्मीद जता रहे हैं।
वही छोटे-छोटे रेहड़ी पटरी ओर लारी पर रोजगार करने वाले भी अच्छा रोजगार चलने की उम्मीद के साथ पाली शहर में जगह-जगह रोजगार लगा कर बैठे है।
वही नवरात्रि के पर्व को लेकर बच्चों ओर युवाओं में एक अलग ही उमंग ओर उल्लास का माहौल है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News

