पाली। शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बांडी नदी में एक नर कंकाल मिलने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
घटनास्थल पर FSL टीम को भी बुलाया गया, जो मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीक़े से साक्ष्य जुटाने में लगी है। बरामद नर कंकाल को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र से दो युवक नदी में बह गए थे। उनमें से एक युवक का शव कुछ दिनों बाद बरामद हुआ था, जबकि दूसरे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला था। फिलहाल, पुलिस को आशंका है कि यह कंकाल उसी लापता युवक का हो सकता है।
कोतवाली थाना पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस दोनों टीमें हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। वहीं, कंकाल की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच सहित अन्य वैज्ञानिक जांच की तैयारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कंकाल की पहचान और घटना से जुड़े तथ्यों का खुलासा किया जा सकेगा।

