in

पाली में ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर बना हादसे का कारण: रोकने की कोशिश में चालक की मौत।

पाली जिले के पणिहारी गांव में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। ढलान पर खड़ा एक ट्रैक्टर अचानक चलने लगा।

पास में बैठे चालक ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया और ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक को तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मणिहारी गांव निवासी 60 वर्षीय राणाराम पुत्र भूराराम माली के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि राणाराम मंगलवार दोपहर खेत मालिक बुधाराम के खेत पर लकड़ियां लेने ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे थे। खेत में लकड़ियां भरने के दौरान उन्होंने ट्रैक्टर को ढलान पर खड़ा किया और पास ही बैठ गए थे।

इसी बीच अचानक ट्रैक्टर ढलान पर लुढ़कने लगा। यह देखकर राणाराम तुरंत उसे रोकने के लिए दौड़े, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। ट्रॉली का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। राणाराम का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: बांडी नदी में मिला नर कंकाल, पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी।

मतदाता स्वयं जागरूक बने व राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करे :-मनोहर पालडिया।