पाली।श्री पंढरपुर (महाराष्ट्र) से घुमान (पंजाब) तक निकल रही संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के 755वें जन्म कल्याण महोत्सव की भव्य साइकिल एवं रथ यात्रा का आगमन 14 नवम्बर 2025, शुक्रवार को पाली में होगा।
इस अवसर पर यात्रा दल का श्री श्याम जी मंदिर (प्यारा चौक, पाली) पर शाम 6 बजे समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।
यात्रा दल में 101 यात्री शामिल हैं, जिनमें पुरुष एवं महिलाएं दोनों हैं। दल के साथ एक रथ तथा श्री नामदेव जी महाराज की चरण पादुका भी यात्रा में विराजमान हैं।
रात्रि विश्राम का आयोजन पाली बारसा रिसोर्ट (सुमेरपुर रोड) पर किया गया है, जहां भोजन प्रसादी व भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष चम्पालाल भाटी एवं सचिव राजा बाबू राठौड़ ने बताया कि यह यात्रा एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर है।
इसके स्वागत की तैयारियों में नामदेव महिला मंडल एवं नामदेव युवा समिति पाली के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

