पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 11 आशापुरा नगर में आज
RJ22 News Pali ने उभरते हुए समाजसेवी सैफूल खिलजी ओर टीम को राज्य सरकार द्वारा जारी SIR की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बातचीत कर जानकारी ली।
युवा नेता सैफूल खिलजी ने बताया कि हमारी टीम 12 नवम्बर से 20नवंम्बर तक वार्ड वासियों के सहयोग में फ़ार्म भरने में जुटी हुई है।ओर लगातार वार्ड के मतदाताओं के अलावा भी अन्य वार्ड के मतदाताओं की समस्या को भी सुलझाने में मदद कर रही है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोई भी मतदाता अपने वोट के अधिकार से वंचित ना रहें ओर उसके अधिकारों का हनन नहीं हो उसी को फालो करते हुए टीम बराबर मेहनत कर रही है।खिलजी ने बताया कि टीम में बिलाल रंगरेज हुसैन खिलजी अरमान नागौरी निकी नाबरीयां ज़ुबैर खिलजी समीर सिंधी तोसीफ़ वैलिम समीर गौरी
इक़बाल वैलिम सद्दाम गौरी बाबू वैलिम सलाउद्दीन वैलिम आसिफ़ वैलिम डाकड बंटी वैलिम आदिल ख़िलजी अली असगर सहित आशापुरा नगर पार्टी मंडियां रोड़ युवा टीम ओर नाडी मौहल्ला ब्रदर्स ग्रुप एंव पाली राजस्थान टीम के युवा मतदाताओं के घर घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
