पाली ब्रैकिंग न्यूज 13/11/2025पाली मुख्यालय पर गत दिनों जयनगर में सुबह 5/30 बजें मार्निंग
वॉक पर निकले महावीर बौहरा व विपुल डाकलीयां के साथ अपराधी तत्वों ने लूट को अंजाम देकर गले से सोने की चैन लूट ली गई थी।जिसकी तफ्तीश पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा कडी मशक्कत कर टीम ने तीन आरोपीयों को हिरासत में लिया ओर
आज उक्त घटना में आरोपीतों को कोतवाली पुलिस थाने से आला अधिकारीयों की देखरेख में रामदेव रोड़ व कैशव नगर के लूट के आरोपीयों की ढोल बाजे के साथ पुलिस जाप्ता तैनात कर पुराना बस स्टैंड बांगड़ स्कूल होते हुए बंदोली निकाल कर बांगड़ अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया गया ओर फिर बांगड हास्पिटल से सुरजपोल सर्किल होते हुए सेसन कोर्ट न्यायालय में पेश किया।इस दौरान पुरे मार्ग में आम आदमी आरोपीयों को मोबाइल में कैद कर रहें थे।ओर आरोपी हाथ जोड़े कान पकड़कर चल रहे थे।
पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों में भय ओर आम जन में विश्वास को लेकर बिंदौली लगातार तीसरी बार अलग-अलग प्ररकरण में शहर में निकाली गई है। RJ22 News Pali ने लूट के शिकार हुए महावीर बौहरा के साथ मार्निंग वॉक पर रहें विपूल डाकलीयां से फोन पर उक्त घटना की जानकारी ली ओर
घटना में लिप्त आरोपीयों की गिरफ्तारी की बात की।डाकलीयां ने घटना जय नगर के पास गत दिनों सुबह 5/30बजे के करीब होने की बात कही। आरोपीयों की गिरफ्तारी से राहत मिलने की बात कहीं वही पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के द्वारा ऑपरेशन गुप्त प्रहार जारी है जिससे आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है। RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********