पाली जिला मुख्यालय पर 12/11/2025 को वार्ड नंबर 38 में राजस्थान सरकार
द्वारा जारी SIRकी प्रर्क्रिया के तहत स्थानीय पार्षद व प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई के प्रतिनिधि युवा नेता मौहम्मद रिज़वान चढवा ने बताया कि प्रशासन द्वारा नियुक्त BLOके साथ सहयोग कर पुरे वार्ड में प्रत्येक मतदाता के
घर घर जाकर SIR के फ़ार्म वितरित किए गए हैं।ओर आम मतदाता को फार्म भरने की प्रक्रिया को बताया गया। उसके अलावा भी हाजी मोहम्मद शाकीर चढ़वा के निवास स्थल चौक पर रात्री 8बजे से 11बजे तक
आम मतदाता के सहयोग के लिए एक टीम गठित कर SIR के फ़ार्म 2002 के मतदाताओं की जानकारी के साथ फ़ार्म भरे जा रहे हैं।यह केम्प अंतिम फार्म भरने तक जारी रहेगा।वार्ड 38 के युवा प्रतिनिधि रिज़वान चढवा के साथ टीम में समाजसेवी शाहरुख शेरानी सैय्यद आसिफ अली शाहरुख पठान इमरान चुडीगर सैय्यद अश्फाक अली मोहम्मद वसीम चढ़वा ओर तालिब हुसैन सहित सदस्य जुटे हुए हैं।
ज्ञात रहें युवा नेता रिज़वान चढवा वार्ड की समस्या निपटाने में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर आमजन की मदद करते रहे हैं।
वही आज शहर के आशापुरा नगर में युवा समाजसेवी सैफूल खिलजी की टीम जुटी हुई तो नाडी मौहल्ला में पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खत्री के साथ युवा समाजसेवी जावेद गौरी अपनी टीम के साथ SIR के फ़ार्म भरने में लगे हुए हैं।
*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
