in

आगामी 16दिसम्बर को RCI ग्रुप के बैनर तले ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा

*पाली जिला मुख्यालय पर 16दिसम्बर को हैदर कालोनी

साल वाले बाबा के दरगाह प्रांगण में RCI ग्रुप के बैनर तले युवा नेता व समाजसेवी अरबाज खान अज्जू व टीम की देखरेख में एक दिवसीय ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। अरबाज खान अज्जू ने बताया कि इस विशाल रक्तदान शिविर में राजनीतिक हस्तियों के साथ साथ प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। शिविर में आर सी आई ग्रुप के चैयरमेन मोहम्मद इकबाल रंगरेज उर्फ डॉन जैसलमेर जिलाध्यक्ष अमरदीन जी फकीर राजस्थान वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानू खान बुद्धवाली

समाजसेवी ज़फ़र खान सिंधी विधायक श्री भीमराज भाटी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित पूर्व सांसद प्रत्याशी संगीता बेनीवाल पूर्व UIT पूर्व चेयरमैन संजय ओझा समाजसेवी शमशेर खान JDR पूर्व जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द पूर्व सभापति प्रदीप कुमार हिंगड़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी जीव राज बोराणा रियाज भाई JDR सहित कई युवा समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। मोहसिन बंटी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर पीड़ित मानवता को समर्पित है

ओर RCI ग्रुप पिछले लम्बे समय से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर पीड़ितों की सेवा में जुटा हुआ है। राजस्थान क्लब ऑफ इंडिया पाली के तमाम मेंबर शिविर को सफलता की ऊंचाइयों पर लेजाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में बेटी से मिलने गया अधेड़ लापता, तालाब किनारे मिले जूते-कपड़े; डूबने की आशंका पर सर्च ऑपरेशन जारी।

पाली/सादड़ी | शादी समारोह में छेड़छाड़ का आरोप, दो पक्षों में मारपीट — महिला सहित 6 घायल।