पाली। जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने भाकरीवाला गांव गया था, लेकिन शुक्रवार शाम वह अचानक लापता हो गया। गांव के तालाब के पास उसके जूते, कपड़े, मोबाइल और घड़ी मिलने के बाद उसके तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार धाकड़ी गांव निवासी सोहनलाल की बेटी की शादी रोहट थाना क्षेत्र के भाकरीवाला गांव में हुई है।
हाल ही में बेटी की डिलीवरी होने पर सोहनलाल शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ उसे देखने भाकरीवाला गांव आया था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे सोहनलाल बिना किसी को बताए घर से निकल गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान गांव के तालाब (नाड़ी) के किनारे सोहनलाल के कपड़े, जूते, मोबाइल फोन और घड़ी पड़े मिले। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस शुक्रवार शाम मौके पर पहुंची और तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
अंधेरा होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। शनिवार सुबह एक बार फिर तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि सोहनलाल तालाब में गिरा होगा तो उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल मामले को लेकर गांव में चिंता का माहौल है और परिजन बेसब्री से तलाश के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

