पाली/सोजत। राजस्थान के पाली जिले के युवा एवं सक्रिय कांग्रेस नेता जावेद सिरोहा की पाली जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर सोजत में उनका भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम बाबू भाई भैंसिया वाले के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नियुक्ति की घोषणा के बाद जिलेभर से जावेद सिरोहा को बधाइयों का तांता लग गया। कांग्रेसजन और आमजन ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
नई जिम्मेदारी मिलने पर जावेद सिरोहा ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष एम.डी. चोपदार, पाली अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी मुश्ताक खान सूर्या और सहप्रभारी आमीन अली महर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जावेद सिरोहा को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बाबू भाई भैंसिया, असलम खान वकील, शाहिद पिन्नू, अब्दुल भाई नागौरी, यासीन भाई बालक, जमीलुर्रहमान पार्षद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शरीफ, अनवर चौहान, अनवर शाह, अजीज फौजदार, हारून मालिक, जिशान अली रंगरेज, मोहम्मद नादिर, तारिक अली चूड़ीगर, अनीस मोहम्मद, मोहम्मद जफर, इनायत अली, सानू, मुजम्मिल मोहम्मद, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद नासिर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


