in

समाजसेवी मौहम्मद फारुक छीपा उर्फ काका का इंतकाल मुस्लिम समाज में ग़म की मायुसी छाई

*उम्र ए दराज़ मांग कर लाए थे चार दिन दो आरज़ू में कट गये दो इंतजार में********

पाली सोशल स्टोरी में आज हम उस शख्सियत के बारे में बात कर रहे जो अब इस दुनियां ए फानी को छोड़कर राहे हकीकी से जा मिला है। उस शख्स ने बहुत ही कम समय में पाली शहर ही नही पाली जिले ओर जिले के बाहर भी लोगों के दिलों में अपनी मौहब्बतों के चराग रोशन कर एक खास जगह बनाकर अपना मुकाम कायम किया था।ओर अपनी बेबाक आवाज ओर बेमिसाल अखलाख के चलते हर शख्स के दिल के पास रहा।ओर अपनी सादगी भरी जिंदगी को खुद्दारी ओर दयानतदारी के साथ जिंदगी जी कर सरज़मीन ए पाली का नाम रोशन किया। मरहुम मौहम्मद फारुक छीपा उर्फ काका के नाम से अपनी पहचान बनाई ओर हमेशा दीनी खिदमत को बढ़-चढ़कर अंजाम दिया। ओर कौम के हर उस प्रौग्राम में शिरकत कर उसे कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में अव्वल सफ़ में नज़र आया।पेशे से एक मामूली टेक्सी चालक था मगर दिल का इतना अमीर की अपनी रोजी रोटी को छोड़कर हमेशा समाज के लिए तैयार रह कर जिम्मेदारी निभाई।बहुत ही मेहनतकश ओर ईमानदारी के साथ अपना जीवन गुजारा ओर हक के साथ खड़े रहकर मुस्लिम समाज को समर्पित रहा।फारुक काका के इंतकाल की खबर ने पाली वासीयों को गम में डुबो दिया है।उसकी कमी पाली वासीयों को हमेशा रहेगी। अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने हबीब़ के सद्का ए तुफैल से मरहूम मौहम्मद फारुक काका को जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाए ओर अहले खानदान को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन 😭 गमजदा सैय्यद फैयाज बुखारी चीफ़ एडीटर RJ22 News Pali *****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। वेबसाइट के जरिए 9 करोड़ से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, गुजरात के चार आरोपी गिरफ्तार।

पाली बसेठा धोबी समाज ने नगर निगम प्रशासन से धोबी घाट पर कचरा ना फैलाने की मांग